Atal Pension Yojana या APY Scheme की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 2015 में की गयी thi.
इस योजना का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया।
APY Yojana का उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों में नौकरी या जो self employed है उनको 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन देना है।
आगे हम आपको इस अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताएँगे।
जिसकी मदद से आप Atal Pension Scheme के Benefits, Features, And Apply Process जान पाएंगे।
- What Is Atal Pension Yojana (APY) In Hindi
- → Atal Pension Scheme के Features And Benefits
- अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता और मानदंड
- Atal Pension Yojana Chart Details
- Atal Pension Yojana APY Calculator
- Atal Pension Yojana Form Download
- Atal Pension Yojana में Online and Offline कैसे Apply करे
- Atal Pension Scheme में ध्यान देने योग्य बातें
- सरकार की अन्य योजनायें
- About The Post
- Final Words
- FAQs(Frequently Asked Questions)
What Is Atal Pension Yojana (APY) In Hindi
अटल पेंशन योजना Government Of India द्वारा असंगठित क्षेत्रों में जो कार्यरत है या जो Self-Employed है उनके लिए बनायीं गयी है। असंगठित क्षेत्रों में गैर-सरकारी, Daily Wage Worker, Self-Employed Individuals आते है।
APY Scheme Yojana के तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है।
अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको हर महीने कुछ रुपये इस स्कीम में जमा करने होते है जिसकी पूर्ण जानकाअटल री आगे इस पोस्ट में दी जाएगी।
Atal Pension Scheme से असंगठित क्षेत्रों में job करने वाले लोग retirement के बाद pension का सुख पा सकते है जो उनकी बुढ़ापे में मदद करेगा।
आगे हम आपको अन्य Atal Pension Yojana Scheme Details की जानकारी देंगे।

→ Atal Pension Scheme के Features And Benefits
अटल पेंशन योजना के मुख्य Features And Benefits आपको निचे इस पोस्ट में बताये गए है।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- यह स्कीम केवल असंगठित क्षेत्रों में जो कार्यरत है उन्ही को प्रदान की जाएगी।
- APY Yojana के द्वारा लाभार्थी की 60 वर्ष आयु पूरी होने पर प्रत्येक महीने 1000 से लेकर 5000 तक की पेंशन मिलेगी।
- पेंशन की amount को आप अपने अनुसार set कर सकते है।
- Pension Amount के अनुसार ही आपको कुछ राशि Monthly, Quarterly जमा करानी होती है।
- जो भी राशि जमा करनी होती है वो आपकी आयु के हिसाब से तय की जाती है जिसकी जानकारी आगे हम आपको Atal Pension Yojana Chart के द्वारा बताएँगे।
- इसी बीच यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को पेंशन का लाभ मिलेगा।
- यदि पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो nominee को 1 लाख 70 हज़ार से लेकर 8 लाख 50 हज़ार तक की राशि प्रदान की जाएगी।
- यदि आप पहले से किसी अन्य पेंशन योजना जैसे NPS (National Pension Scheme) का लाभ उठा रहे है तब आप Atal Pension Scheme में आवेदन नहीं कर सकते है।
अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता और मानदंड
निचे आपको Atal Pension Yojana के लिए eligibility criteria बताया गया है जिसे पूरा करने पर आप Atal Pension Scheme में आवेदन कर सकते है।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आपकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदक Self-Employed, गैर सरकारी, या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए।
- आवेदककर्ता किसी भी अन्य पेंशन योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
Atal Pension Yojana Chart Details
निचे आपको APY Yojana Scheme Chart और उसकी जानकरी प्रदान की जाएगी।
अटल पेंशन योजना में आपको कुछ इस प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी।
- सबसे पहले आपको chart में monthly amount दिखेगा जो कि 1000 से लेकर 5000 तक होगा।
- उसके निचे नॉमिनी को मिलने वाली राशि होगी जो 1.7 lakh से लेकर 8.5 lakh तक होगी।
- फिर आपको Age and Investment Period देखने को मिलेगा। जैसे कि आप यदि 18 वर्ष के है तो आपको 42 वर्ष तक कुछ राशि monthly, quarterly, and half yearly जमा करनी होगी।
- आखिर में आपको Monthly, Quarterly, And Half Yearly तक जो भी amount जमा करनी है उसकी जानकारी मिलेगी।
- जैसे कि अगर आप 1000 की पेंशन चाहते है और आप 18 वर्ष के है तो आपको महीने में 42 रुपये जमा करने होंगे।
- Chart को देखने के लिए इस link पर click करे https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Subscribers_Contribution_Chart_1.pdf
Atal Pension Yojana APY Calculator
अब हम आपको अटल पेंशन योजना के लिए calculator का लिंक provide करायेगे।
लिंक पर जाने से पहले निचे दिए गए steps ko follow करे तभी आप APY Calculator का इस्तेमाल पाएंगे।
- सबसे पहले आपको एक Age Bar दिखेगा वहाँ से आप अपनी आयु को set करे।
- फिर आपको 1000 से 5000 तक जो भी पेंशन चाहिए उस पर click करे।
- उसके निचे आपको कितने सालो तक निवेश करना है वो देखने को मिलेगा।
- अब आपको अपना अनुमानित rate of interest select करना है।
- आखिर में आपको जितना भी टोटल अमाउंट मिलेगा वो आ जायेगा।
- Calculator को इस्तेमाल करने के लिए इस लिंक पर click करे। http://npstrust.org.in/content/apy-calculator
Atal Pension Yojana Form Download
अटल पेंशन योजना के फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहाँ पर आपको APY Scheme Yojana Form PDF Format में देखने को मिलेगा और Download करने का भी option मिलेगा।
https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/forms/APY_Subscriber_Registration_Form.pdf
Atal Pension Yojana में Online and Offline कैसे Apply करे
- अटल पेंशन स्कीम में अप्लाई करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
- Offline Apply करने के लिए आप अपने नजदीकी HDFC, SBI, Bank Of Baroda (BOB), ICICI Bank में Atal Pension Yojana Scheme Form को भरके कर सकते है।
- Aur Atal Pension Scheme को Online Apply करने के लिए आपको अपने SBI, Bank Of Baroda, ICICI, HDFC Net Banking से Login करना होगा और वहाँ पर Auto-Debit option ko select होगा और अपनी सारी details fill करनी होगी।
Atal Pension Scheme में ध्यान देने योग्य बातें
Atal Pension Yojna में कुछ अन्य बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है जिसकी पूरी जानकारी निचे बताई गयी है।
- यदि आप 6 महीने तक अपने APY Account में पैसे जमा नहीं करते है तो आपका अकाउंट Freeze हो जायेगा।
- 12 महीने तक भुगतान नहीं करने पर आपके Atal Pension Account ko deactivate कर दिया जायेगा।
- यदि आप 24 महीनो तक कोई भी राशि जमा नहीं करते है तो आपके अकाउंट को बंद कर दिया जायेगा।
- जब आपकी आयु 60 वर्ष की हो जाये तब आप अपने बैंक में जाकर एक फॉर्म भरके जितनी भी मासिक पेंशन के लिए आवेदन किया था उसको हर महीने पा सकते है।
- 60 वर्ष की आयु से पहले यदि आप अपना अकाउंट बंद करते है तो आपको जमा राशि interest के साथ मिल जाएगी। हालाँकि इसमें सरकार द्वारा किया गया contribution amount नहीं मिलेगा।
सरकार की अन्य योजनायें
भारत सरकार कुछ अन्य योजनाए भी प्रदान कराती है जिसके लिंक आपको निचे टेबल में दिए गए है।
उन पर Click करके आप सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
PM Sukanya Samriddhi Yojana | Kisan Samman Nidhi Yojana PM |
PM Kisan Maandhan Yojana | PMKMY Yojana |
PFMS|PFMS Scholarship|PFMS Portal | Apply Ration Card Online |
Delhi Ration Card Online Apply | UP Rashan Card List |
About The Post
हमने आज इस पोस्ट में आपको Atal Pension Yojana से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई।
Iski मदद से आप अटल पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ का फायदा उठा सकते है।
इसके अतिरिक्त हमने आपको Atal Pension Scheme Form, Calculator, Benefits, Apply, and Eligibility Criteria के बारे में भी बताया।
Final Words
हमारे अनुसार यदि आप सरकारी नौकरी नहीं करते है और किसी भी असंगठित क्षेत्र में नौकरी करते है तो जरूर आपको Atal Pension Yojana में आवेदन करना चाहिए।
योजना की मदद से retirement के बाद भविष्य सुरक्षित भी कर सकते है और यह योजना टैक्स फ्री भी है।
हालाँकि इस बात का जरूर ध्यान रखे यदि आप किसी अन्य पेंशन योजना का पहले से लाभ उठा रहे है तो आप अटल पेंशन योजना में आवेदन नहीं कर सकते है।
आपकी अटल पेंशन योजना application को ख़ारिज कर दिया जायेगा।
FAQs(Frequently Asked Questions)
Atal Pension Yojana क्या है ?
अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक स्कीम है जिसके द्वारा असंगठित क्षेत्रों में नौकरी करने वालो को 1000 से लेकर 5000 तक की पेंशन का लाभ मिलेगा जब वो 60 वर्ष की आयु पूरी कर लें।
Atal Pension Scheme की age limit क्या है?
अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए 18 से लेकर 40 वर्ष तक की आयु सीमा तय की गयी है।
क्या सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति भी इस योजना का लाभ उठा सकते है ?
नहीं, सरकारी नौकरी वाले इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है क्यूंकि यह योजना किसान, self-employed, और private नौकरी करने वालो के लिए बनाई गयी है।
क्या मैं National Pension Scheme और Atal Pension Scheme का लाभ एक साथ उठा सकता हूँ ?
नहीं, यदि आप पहले से किसी अन्य पेंशन स्कीम का लाभ उठा रहे तो आप Atal Pension Yojana का लाभ नहीं उठा सकते है।