इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Delhi Rashan Card बनवा सकते है। इसके अलावा आपको हम दिल्ली राशन कार्ड का online status कैसे चेक करे और online apply कैसे कर सकते है।
Click Here to read this information in English 👈
आप इस पोस्ट के माध्यम से दिल्ली राशन कार्ड की new list 2021 भी जांचना सीख पाएंगे।
- Delhi Rashan Card kya hai-दिल्ली राशन कार्ड क्या है
- Delhi Ration Card Types-दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार
- Eligibility Criteria-पात्रता और मानदंड
- Documentation-जरुरी दस्तावेज
- Delhi Ration Card Apply Online-दिल्ली राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन
- दिल्ली राशन कार्ड का ऑफलाइन आवेदन
- Delhi Ration Card Application Form डाउनलोड करे
- दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2020 देखे
- दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस चेक करे
- E-Ration Card Delhi को डाउनलोड करे
- Delhi Rashan Card Helpline Number
- E-Coupon Ration Card Delhi के लिय apply करे।
- इस पोस्ट के बारे में करे
- FAQs(Frequently Asked Questions)

Delhi Rashan Card kya hai-दिल्ली राशन कार्ड क्या है
Delhi rashan card एक एहम दस्तावेज है जो की दिल्ली राज्य सरकार द्वारा दिल्ली प्रदेश के प्रवासियों को प्रदान किया जाता है।
दिल्ली राशन कार्ड के माध्यम से आप खाद्य पदार्थो को कम दाम पर खरीद सकते है।
इस राशन कार्ड का उपयोग identity proof और residential proof के तौर पर किया जा सकता है। अब आगे हम आपको Delhi राशन कार्ड के प्रकार और उनकी मानदंड की जानकारी देंगे।
Delhi Ration Card Types-दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार
दिल्ली में 4 प्रकार के राशन कार्ड प्रदान किये जाते है। लगभग सभी शहरों में निचे दिए गए राशन कार्ड प्रदान किये जाते है।
- AAY Ration Card
- BPL Ration Card
- APL Ration Card
- White Ration Card
अब इन सभी राशन कार्ड की जानकारी विस्तार से समझिये।
AAY Rashan Card
अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड जिसे AAY Ration Card कहा जाता है , सबसे गरीब वर्ग के परिवारों को प्रदान किया जाता है।
इन परिवारों में श्रमिक, बुजुर्ग , बेरोजगार आदि लोग शामिल है। इन परिवारों की monthly income 250 rupees से कम होती है।
इन परिवारों को 35 किलो तक का राशन कम दाम पर प्रदान किया जाता है।
BPL Rashan Card
गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों को BPL Rashan कार्ड प्रदान किया जाता है। इन परिवारों की income AAY Ration Card धारक से ज्यादा होती है।
APL Rashan Card
ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है और जिनकी income BPL category परिवारों से ज्यादा होती है उन लोगो को APL Ration Card प्रदान किया जाता है।
White Rashan Card
White ration card का use केवल पहचान प्रमाण और residence proof के लिए किया जाता है। यह कार्ड मध्यम वर्ग के परिवारों को दिया जाता है।
सफ़ेद राशन कार्ड धारको को subsidized rates पर food grains और items प्रदान नहीं किये जाते है।
Read this information also on the ration card |
---|
UP Ration Card (English) UP Ration Card (Hindi) What is the ration card? (English) Ration Card (Hindi) |
Eligibility Criteria–पात्रता और मानदंड
अगर आप दिल्ली राशन कार्ड को अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गए eligibility criteria को पूरा करना होगा।
- आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक Bhartiya नागरिक होना चाहिए।
- आपके पास इससे पहले अन्य किसी भी राज्य में ration card नहीं होना चाहिए।
Documentation-जरुरी दस्तावेज
Delhi Ration Card बनवाने के लिए आपको निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स को application form के साथ attach करके देना होगा।
- 1 passport size फोटो
- सभी सदस्य और परिवार के मुख्या की फोटो।
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- Electricity bill
Delhi Ration Card Apply Online–दिल्ली राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन
आप दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन तभी कर सकते है जब आपके पास e-district का user id और पासवर्ड हो।
- Account बनने के बाद निचे दिए गए steps को फॉलो करे।
- E-district पोर्टल में लॉगिन करे।
- Menu Bar में services tab पर क्लिक करे।
- Issuance of AAY/Priority Household पर क्लिक करे।
- Continue पर क्लिक करने के बाद एक form open होगा।
- Ration Card की category चुने और sabhi जानकारी को भरे।
- Usme अपना रेजिडेंस प्रूफ और फोटो upload करे।
- Continue पर क्लिक करे OTP enter करे।
- Acknowledgement Number को संभल कर रखे।
अगर आपके पास इ-डिस्ट्रिक्ट का user id aur password नहीं है तो आप अपने नजदीकी CSC Center में जाके भी आवेदन कर सकते है।
दिल्ली राशन कार्ड का ऑफलाइन आवेदन
आप दिल्ली राशन कार्ड को offline भी apply कर सकते है। निचे दिए गए steps follow करे।
- पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे।
- फॉर्म भरे और अपने documents को attach करे।
- इसके बाद इसे अपने area के food dealer या SDM ऑफिस में जमा करे।
यहाँ से भी आपको acknowledgement number प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आप Delhi Ration Card Application Status ऑनलाइन चेक कर सकते है।
Delhi Ration Card Application Form डाउनलोड करे
Delhi राशन कार्ड को online या offline apply करने के लिए आपको राशन कार्ड का application form भरना होगा।
निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और दिल्ली राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे।
- इस वेबसाइट पर जाये। https://nfs.delhi.gov.in/
- Menu Bar में download forms पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको निचे दी गयी image जैसा interface open होगा।👇

- Application Form NFSA पर क्लिक करे।
- आपका फॉर्म PDF फॉर्मेट में होगा।
- इसका प्रिंट आउट nikale और भरने के बाद राशन कार्ड authority को जमा करा दे।
दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2021 देखे
आप निचे दिए steps को follow करके आसानी से अपना नाम Delhi Ration Card की लिस्ट में देख सकते है।
- खाद्य सुरक्षा website पर जाये। https://nfs.delhi.gov.in/
- सिटीजन कार्नर में जाकर e-ration card download पर क्लिक करे।
- आपको दिल्ली के सभी सर्किल की लिस्ट दिखेगी।
- Area के आगे जो नंबर दिया है waha क्लिक करे।
- राशन कार्ड आवेदककर्ता की लिस्ट आपकी screen पर आ जाएगी।
दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस चेक करे
निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस online चेक करे।
- इस लिंक पर जाये https://nfs.delhi.gov.in/
- “Track Food Security Application ” पर क्लिक करे।
- फिर ऐसा page ओपन होगा जो निचे image में दिखाया है।👇

- जो भी details पूछी गयी है उसे फॉर्म में भर दे।
- Search button पर क्लिक करे और आपका status आपको दिख जाएगा।
E-Ration Card Delhi को डाउनलोड करे
आप Delhi Rashan Card को निचे दिए स्टेप्स द्वारा download कर सकते है।
- इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाये https://nfs.delhi.gov.in/
- “Citizen Corner” पर जाये।
- “Get E-Ration Card” पर क्लिक करे।
- इस इमेज जैसा पेज open होगा। 👇

- जो भी डिटेल्स इस इमेज में मांगी गयी है उसे भर दे।
- Continue पर क्लिक करे और अपना e-ration card download करे।
Delhi Rashan Card Helpline Number
अगर आपको ration card से सम्बंधित कुछ भी जानकारी चाहिए या आप अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते है तो निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे।
- 1947 को डायल करे।
- अगर आप whatsapp पर संपर्क करना चाहते है तो इस नंबर पर संपर्क करे +918800950480
इसके अलावा आप NFSA android app को play store से डाउनलोड करके भी सहायता की मांग कर सकते है।
E-Coupon Ration Card Delhi के लिय apply करे।
अगर आपके पास दिल्ली का Permanent राशन कार्ड नहीं है और आप राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको temporary ration card को अप्लाई करना होगा।
इन steps को फॉलो करे और e-coupon को अप्लाई करे।
- इस वेबसाइट पर जाये। https://delhi.gov.in/
- होमपेज पर temporary ration coupon को क्लिक करे।
- Continue पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- OTP को enter करे और आपके सामने application form खुल जायेगा।
- सभी details को भरे और निचे terms & conditions को accept करे।
- परिवार के मुख्या का आधार कार्ड upload करे।
- Submit बटन पर क्लिक करे और अपना reference number को नोट करके रख ले।
- Approve होने के बाद आपको SMS द्वारा एक डाउनलोड लिंक भेज दिया जायेगा।
- उस पर क्लिक करके E-Coupon डाउनलोड करे।
Coupon Download करने के बाद आप आवेदक का आधार कार्ड attach करके उसे अपने नजदीकी राशन दुकान पर दिखाके सामान खरीद ले।
दिल्ली के राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें?
निचे लिखित सभी Steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
- सबसे पहले आप NFS Delhi के होमपेज पर विजिट करे।
- फिर आपको “Citizen Corner” के under “View Your Ration Card details” पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक फॉर्म प्रस्तुत होगा जिसमे आपको आधार नंबर, NFS Application Id, New राशन कार्ड नंबर , पुराना राशन कार्ड नंबर में से कोई एक detail enter करनी होगी।
- अब आप सर्च वाले बटन को दबा कर दिल्ली राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते है।
- यदि ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स नहीं है तो इसी फॉर्म के निचे एक लिंक है उस पर क्लिक करे।
- इसमें आपको सबसे पहले Beneficiary का नाम दर्ज करना होगा।
- अब पिता का नाम या फिर पति का नाम दोनों में से किसी एक को दर्ज करे।
- अब अपना मकान संख्या और मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
- Submit के बटन को दबाकर दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करें।
दिल्ली में ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनवाएं?
निचे बताये गए सभी स्टेप्स का पालन करें ताकि आप आसानी से दिल्ली में ऑनलाइन राशन कार्ड बना सकें।
- दिल्ली राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- उसके बाद सिटीजन कार्नर में जाकर “Apply online for food security” पर क्लिक करें।
- अब यदि आपके पास सिटीजन लॉगिन फॉर्म की user id एंड पासवर्ड है तो enter करे।
- यदि नहीं है तो इसी फॉर्म के निचे रजिस्टर बटन को क्लिक करें।
- अब आप आधार कार्ड या voter id में से किसी एक को चुने।
- फिर आधार या वोटर कार्ड नंबर दर्ज करे।
- अब सिटीजन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको Personal एंड residential information को दर्ज करना होगा।
- फॉर्म के अंतिम में जाकर आपको captcha code को भरना होगा।
- उसके बाद “continue to register” option पर क्लिक करना है।
- यदि आप दिल्ली के निवासी होंगे तभी इस फॉर्म के द्वारा आप दिल्ली में ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई कर पाएंगे ।
इस पोस्ट के बारे में करे
ऊपर हमने आपको इस पोस्ट में राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की है जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने ration card ka आवेदन कर सकते है।
इस पोस्ट की सहायता से आप अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में जांच सकते है और अपने राशन कार्ड ke application status को भी देख सकते है।
Helpful
अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी लाभकारी लगी तो हमारी इस पोस्ट को अपने मित्रो और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करे।
हमारी वेबसाइट पर पधारने के लिए धन्यवाद। दुबारा जरूर विजिट करे।
FAQs (Frequently Asked Questions)
How to apply for Delhi Ration Card Online?
To apply for Delhi Rashan Card online you must need an e-district Delhi portal account and user id and password.
How many days it will take to get Delhi Ration Card?
After your ration card application approval you will receive your Delhi Ration Card in 10 to 15 days.
My relatives always say that I am wasting my time here at
web, but I know I am getting knowledge daily by reading thes nice articles.
Admiring the time and energy you put into your website and detailed information you provide.
It’s great to come across a blog every once in a while that
isn’t the same old rehashed material. Excellent read! I’ve saved your
site and I’m adding your RSS feeds to my Google account.
I am sure this article has touched all the internet people, its
really really nice post on building up new webpage.