Jammu Kashmir Sehat Health Insurance Scheme Details In Hindi 2021

Jammu Kashmir Sehat Health Insurance Scheme 2021 Details | J&K Sehat Health Insurance Scheme | Sehat Full Form| AB-PMJAY Sehat Scheme | Jammu Kashmir Sehat Yojana Details | AB-PMJAY Sehat Yojana In Hindi.

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2018 में Ayushman Bharat Scheme को launch किया था और इस Yojana का मूल उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा मुहैया कराना था। 

हालाँकि, Jammu and Kashmir के नागरिक इस योजना से वंचित थे क्यूंकि जम्मू और कश्मीर केंद्र शाषित प्रदेश नहीं था।

परन्तु , अब जब Jammu Kashmir Union Territory बन चूका है तो PM Narendra Modi ने 26 दिसंबर 2020 को video conferencing के माध्यम से AB-PMJAY Sehat Health Insurance Scheme को Jammu Kashmir के नागरिक के लिए launch किया।  

अब आगे आपको Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB-PMJAY) for Jammu Kashmir के benefits, features, eligibility criteria, and documents की जानकारी दी जाएगी।

Jammu Kashmir Sehat Health Insurance Scheme

AB PMJAY Sehat Health Insurance Scheme क्या है?

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB-PMJAY) Sehat Health Insurance Scheme को Jammu Kashmir के नागरिको को स्वास्थय बीमा लाभ प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 26 December 2020 को video conferencing के माध्यम से launch किया। 

इस scheme के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के नागरिक Ayushman Bharat Yojana के अन्तर्गत आने वाले hospitals में 5 लाख रुपये तक का स्वस्थ्य बीमा लाभ उठा सकते है। 

Read This Also– Sukanya Samriddhi Yojana

इस योजना से होगा Healthcare Sector का विकास  

PMJAY Sehat Health Insurance Scheme के लागू होने से जम्मू कश्मीर के हेल्थ केयर सेक्टर का नवीनीकरण और विकास होगा जिसका मुख्य लाभ Jammu Kashmir के प्रवासियों को मिलेगा। 

Jammu and Kashmir citizens को किसी अन्य राज्य में जाकर अपना इलाज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

हालाँकि, जम्मू कश्मीर का कोई भी नागरिक भारत के किसी भी राज्य में  Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के अंतर्गत आने वाले hospitals में अपना इलाज़ करा सकते है। 

रजिस्ट्रेशन होने के बाद सभी लाभार्थियों को E-card मुहैया कराया जायेगा जिसकी सहायता से 5 लाख तक का मुफ्त स्वस्थ्य बीमा इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

करीब 1100 Healthcare and Wellness Centres जम्मू कश्मीर में खोले जायेगे जिसमे से 800 centres का कार्य शुरू हो चूका है। 

Sehat Health Insurance से जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

निचे आपको Sehat Health Insurance Scheme से जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी है जिसकी सहायता से आप आसानी से इस योजना में दिए जाने वाले लाभ को समझ सकते है। 

Sehat Scheme और PMJAY की Linking

इस योजना की सहायता से जम्मू कश्मीर के 21 लाख परिवार जो की प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत नहीं आते उनको भी Sehat Health Insurance के माध्यम से PMJAY के साथ लिंक किया जा सकेगा।

यह scheme जम्मू कश्मीर के प्रत्येक परिवार के लिए है चाहे वो आर्थिक रूप से कमजोर हो या मजबूत हो। 

फिलहाल, सेहत हेल्थ स्कीम के अंतर्गत 35 प्राइवेट हॉस्पिटल और 229 government hospital रजिस्टर हो चुके है जो इस योजना में दिए जाने वाले लाभ जम्मू कश्मीर के नागरिक को प्रदान करायेगे।

Launch Date of Sehat Health Insurance Scheme?

26 December 2020 को भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर के गवर्नर श्री मनोज सिन्हा जी के साथ साथ बीजेपी के अन्य दिग्गज नेताओ की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना को लांच किया। 

इसके अतिरिक्त Prime Minister ने PM Sehat Health Insurance Scheme के द्वारा दिए जाने वाले लाभ और Sehat Cards की जानकारी के विषय में भी बातचीत की। 

Sehat Health Insurance Card क्या है?

इस स्कीम में आवेदन स्वीकारे जाने के बाद Sehat Health Insurance Card लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा। 

इस कार्ड को लाभार्थियों को हॉस्पिटल में दिखाना होगा ताकि उनको 5 लाख tak की मुफ्त स्वस्थ्य बिमा राशि का लाभ मिल सके। 

लाभार्थियों को जब भी मुफ्त इलाज कराना हो तो उनको इस Sehat Card की आवश्यकता पड़ेगी। 

Sehat Health Insurance Scheme को कब लागू किया जायेगा

Jammu and Kashmir Health Insurance Scheme को लागू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक कमीटी का गठन कर दिया गया है ताकि जो परिवार SECC-2011 report में से missing है उनका डेटाबेस बनाया जा सके। 

इस स्कीम के द्वारा जम्मू कश्मीर के 1 crore लाभार्थियों को लाभ मिलेगा और Article-370 को हटाने के बाद ही इस scheme को launch करना मुमकिन हुआ। 

Full-Form Of Sehat Health Insurance Scheme

SEHAT (Social Endeavour for Health and Telemedicine)

J&K Sehat Health Insurance Scheme की संक्षिप्त जानकारी 

Yojana or Scheme NameAB-PMJAY Jammu Kashmir Sehat Health Insurance Scheme
Launched ByPM श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी 
Governmentभारतीय जनता पार्टी (BJP)
Launch Date26 December 2020
Main Benefit5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा 

Features And Benefits Of Sehat Health Insurance Scheme

  • इस योजना को भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 26 December 2020 को video conferencing के माध्यम से launch किया।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी को सरकार द्वारा 5 लाख रुपये तक का बीमा दिया जायेगा। 
  • केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस योजना का लाभ जम्मू कश्मीर के 6 लाख परिवारों को प्रदान करेगी। 
  • इस योजना की सहायता से जम्मू कश्मीर के नागरिक भारत के किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते है। 
  • करीब 1 करोड़ लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। 
  • जम्मू कश्मीर की जन संख्या की गिनती की जा रही है ताकि जल्दी से Jammu Kashmir Health Insurance Scheme को लागू किया जा सके। 

PM Sehat Health Insurance Scheme Eligibility Criteria

  • जम्मू कश्मीर का प्रत्येक नागरिक इस स्कीम के लिए eligible है। 
  • इस स्कीम में आर्थिक रूप से मजबत और कमजोर दोनों परिवार आवेदन कर सकते है। 
  • आवेदक के पास जरुरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है। 

Documentation

  • KYC Documents
  • Mobile Number
  • Aadhar Card
  • Photograph
  • Identity & Address proof

दस्तावेजों की अधिक जानकारी के लिए नजदीकी CSC Centres and PMJAY की आधिरकारिक वेबसाइट पर संपर्क kare. 

How To Apply J&K Sehat Health Insurance Scheme

PMJAY Sehat Health Scheme को apply करने की process  निचे बताई गयी है। 

  • सबसे पहले आप Sehat Health Insurance Scheme में रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में जाए। 
  • आप अपने नजदीकी CSC Center में भी जा सकते है। 
  • दोनों में से किसी एक जगह से आप Sehat Health Insurance Form प्राप्त कर ले। 
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दे। 
  • उसके बाद अपने सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ attach कर दे। 
  • अब आप इस फॉर्म को CSC Centres या हॉस्पिटल में जमा करा दे। 
  • सभी दस्तावेजों और जानकरी की verification के बाद आपको सेहत हेल्थ कार्ड issue कर दिया जायेगा। 

PMJAY Sehat Health Insurance Scheme Helpline Number

14555(Toll-Free)

Suggested Articles

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

PM Kisan Maandhan Yojana

Kisan Samman Nidhi Yojana

Apply Ration Card Online

Disclaimer: All the information published here are for informational and educational purposes only. Moreover, all these information are researched from official sources. However, we will not warranty the information to be accurate and completed. Do not share your bank details or personal details in the comment box. For more queries visit the official website.

Leave a Comment