Kisan Samman Nidhi Yojana PM-पीएम किसान सम्मान निधि योजना

इस पोस्ट के द्वारा हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुडी सभी जानकारी विस्तार में बताएंगे। कैसे  Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन कर सकते है और इसके क्या लाभ है सभी जानकारी आगे इस पोस्ट में दी जाएगी।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित है जिसके द्वारा छोटे या marginal किसानो को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाता है।

इस स्कीम के अंतर्गत आने वाले किसान को सालाना 6,000 रुपये सामान किश्तों में दिए जाते है।

यह स्कीम 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गयी जो की कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है।

Read This Post In English 👈👈

Pm Kisan samman nidhi yojana

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता और मानदंड 

यदि आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए apply करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए eligibility criteria को पूरा करना होगा। 

  • आवेदक  के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि होनी चाहिए। 
  • यदि आपको पेंशन मिलती है तो वो 10,000 रूपये मासिक से कम होनी चाहिए। 
  • इस scheme के लिए केवल छोटे किसान ही आवेदन कर सकते है। 

Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए दस्तावेज 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए documents को देना पड़ेगा। 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 
  • Land Records 
  • Income Proof 
  • पहचान प्रमाण पत्र 
  • आवासीय प्रमाण पत्र 

PM Kisan Yojana की मुख्य बिंदु और लाभ 

PM Kisan Samman Nidhi Yojna के features और benefits निचे बताये गए है। 

  • लाभार्थी को 6,000 रुपये सालाना 3 किश्तों में दिए जायेगे। 
  • इस स्कीम के तहत उन किसानो को लाभ दिया जायेगा जिनके पास 2 hectare से कम की जमीन है। 
  • किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड को automatically प्राप्त करने के लिए योग्य है। 
  • इस योजना में दी जाने वाली राशि, लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 
  • राज्य सरकार PM kisan samman nidhi application form की पूरी जांच करने के बाद एप्लीकेशन को approve करती है।
Read This Information Also👇👇
PM Kisan Maandhan Yojana (English)
PM Kisan Maandhan Yojana (Hindi)
Ration Card Apply (English)
Ration Card Apply (Hindi)
Delhi Ration Card (English)
Delhi Ration Card (Hindi)

PM Kisan Samman Nidhi स्कीम के लिए कौन आवेदन नहीं कर सकता 

केंद्रीय सरकार ने कुछ श्रेढियों को इस Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana से बाहर रखा है। उन सभी की डिटेल्स निचे बताई गयी है।

  • Tax Payers सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • सरकारी नौकरी वाले इस samman nidhi yojana स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। हालांकि fourth class government employees आवेदन करने योग्य है। 
  • आवेदक के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं होनी चाहिए। 
  • मंत्री ,वकील , डॉक्टर और आर्थिक रूप से मजबूत लोग इस स्कीम के दायरे में नहीं आते। 
  • यदि आप 10,000 रुपये महीने से ज्यादा की पेंशन प्राप्त करते है तो आप PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते। 


Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए Online Apply कैसे करे ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए निचे दिए गए steps को फॉलो follow करना आवश्यक है।

  •  इस लिंक को अपने ब्राउज़र में ओपन करे। https://pmkisan.gov.in/
PM Kisan Samman Nidhi Yojana, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
  • फिर इसमें हिंदी भाषा का चयन करे।
  • इसके बाद होम पेज पर “नया किसान पंजीकरण ” पर click करे।
  • यह आपको किसानो के लिए सेक्शन में मिलेगा।
  • इसके बाद आपको यह image देखने को मिलेगी।👇👇
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Online Application Form
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Online Application Form
  • अब अपना aadhar number और इमेज में दिए गए characters को दर्ज करे और “Click On Continue “को press करे।
  •  इसके बाद एक online form स्क्रीन पर आएगा जिसमे आपको अपनी निजी जानकारी fill करनी पड़ेगी।
  •  अपना address, बैंक की डिटेल्स , मोबाइल नंबर और date of birth दर्ज करे। 

इसके अलावा किसान सम्मान निधि योजना को सरल रूप से आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी CSC Center पर visit करे।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status कैसे चेक करे।  

यदि आप अपने Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana की स्थिति को ऑनलाइन जांचना चाहते है तो निचे दिए गए steps को follow करे।  

  • इस लिंक को browser में कॉपी करे और ओपन करे।  https://pmkisan.gov.in/
  • Right Hand Side पर आपको “किसानो के लिए ” section दिखेगा।
  • “सीएससी द्वारा पंजीकृत किसान स्थिति” पर click करे। 
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर और image में दिए गए text को भरना होगा। 
  • “Search Button” पर click करे और अपनी details की जांच करे।   

Pradhan Mantri Samman Nidhi Yojana की लाभार्थी स्थिति कैसे चेक करे। 

अगर आपकी PM किसान सम्मान निधि योजना application approve हो जाती है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके beneficiary status को check करे। 

  • इस लिंक पर visit करे। https://pmkisan.gov.in/
  • किसानो के लिए ” section पर जाके “लाभार्थी की स्थिति” पर क्लिक करे। 
  • यहाँ पर आप 3 तरीको से लाभार्थी की स्थिति चेक कर सकते है। आधार नंबर/ अकाउंट नंबर/मोबाइल नंबर से। 
  • Details डालने के बाद “Get Data” पर click करे।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List

यदि आप PM किसान सम्मान निधि योजना सूचि को देखना चाहते है तो निचे बताये गए steps को follow करे।

  • इस लिंक पर visit करे। https://pmkisan.gov.in/
  • किसानो के लिए ” section पर जाके “लाभार्थी की सूचि” पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद इसमें अपना राज्य ,जिला , sub-district, ब्लॉक ,और अपने गांव का चयन करे। 
  • Get Report” पर क्लिक करे और आपकी details आपकी स्क्रीन पर दिखेगी। 

PM किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर 

यदि आपके पास PM किसान सम्मान निधि योजना से जुडी कोई भी दुविधा या शिकायत है तो आप निचे दिए गए Helpline Number पर बात कर सकते है। 

  • Toll-Free: 155261 / 1800115526
  • Tolled: 011-23381092

इस पोस्ट के बारे में 

इस पोस्ट में हमने आपको सारी जरुरी जानकारी Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए प्रदान की है।  इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कैसे आप Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana को online apply कर सकते है। 

इसके अलावा इस योजना के लाभ भी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताये है। इस पोस्ट का उद्देश्य किसानो को इस scheme के तहत मिलने वाले लाभ के प्रति जागरूक करना है। 

Helpful

इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य जरुरी जानकरी किसान भाइयो तक पहुँचाना है। यदि आपको इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी लाभकारी लगी तो हमारी website को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करे। 

FAQs (Frequently Asked Questions)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित स्कीम है जिसके तहत किसानो को 6,000 रुपये सालाना प्रदान किये जाते है। 

PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए कितनी भूमि होनी चाहिए?

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदक के पास 2 hectare से कम भूमि होनी चाहिए। 

Disclaimer: All the information published here are for informational and educational purposes only. Moreover, all these information are researched from official sources. However, we will not warranty the information to be accurate and completed. Do not share your bank details or personal details in the comment box. For more queries visit the official website.

Leave a Comment