Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana(PMJDY), Benefits, Features

इस Post के द्वारा हम आपको Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) क्या है और उसके Benefits, Features और PMJDY Scheme Details के बारे में बताया जायेगा। 

निचे आपको प्रधान मंत्री जन धन योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

What Is Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi| प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है 

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Savings Account की शुरुआत भारत सरकार द्वारा गरीब लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए की गयी थी।

PMJDY Scheme की मदद से सभी भारतीयों के पास अपना बैंक बचत ख़ाता उपलब्ध होगा जिसकी मदद से सरकारी योजनाओं से मिलने वाली राशि सीधा उनके Bank Account में भेज दी जाएगी। 

प्रधान मंत्री जन धन योजना की स्कीम का असल उद्देश्य गरीब लोगो के हक़ का पैसा सीधा उनके बैंक के खातों में पहुँचाना है।

Pradhaan Mantri Jan Dhan Scheme के आने से पहले लोगो को पैसा बिचौलिये जिनको अंग्रेजी में Broker कहा जाता है उनके माध्यम से मिलता था और वो लोग उनके हक़ का पैसा पूरा नहीं पहुँचाते थे। 

इसी Fraud or Corruption को रोकने के लिए सरकार ने PMJDY Yojana या Pradhaan Mantri Jan Dhan Yojana Savings Account की शुरआत की और आने वाली योजनाओं को इन्ही बैंक खातों से जोड़ दिया ताकि योजना का लाभ सीधा लाभार्थी के bank account में जाएँ। 

Features And Benefits Of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana| प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ 

नीचे आपको Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Scheme के Features And Benefits देखने को मिलेंगे।

Features And Benefits Of PMJDY Scheme Details In Hindi में बताई गयी है। 

  • इस योजना के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट खोला जाता है जिसमे आपको Minimum Balance Maintain करने की ज़रूरत नहीं होती। 
  • PMJDY Savings Account में जमा राशि पर बैंक द्वारा आपको 4-5% का ब्याज़ भी प्रदान किया जाता है। 
  • इसके अतिरिक्त आपको Accident Insurance Cover भी दिया जाता है जो की 1 लाख रुपये का होता है। 
  •  प्रधान मंत्री जन धन योजना खाताधारकों को 30000 रुपये का जीवन बीमा का लाभ मिलता है। 
  • बैंक द्वारा आपको 10000 रुपये तक की overdraft facility भी प्रदान की जाती है। 

PMJDY Documents| प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़ 

Pradhan Mantri Jan Dhan Scheme के लिए निम्नलिखित Documents की आवश्यकता पड़ती हैं।

  • PMJDY Savings Bank Account Open कराने के लिए ज्यादा दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है।
  • आपको बस एक Photo Identity Proof की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए आप अपना Aadhar Card, Driving License, Voter Id, या अन्य सरकारी दस्तावेज दे सकते है।
  • यदि आपके पास केवल आधार कार्ड भी है तब भी आप इस अकाउंट को खुलवा सकते है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Savings Account Opening Form Download

PMJDY Website पर Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Savings Bank Account ka Opening Form English और Hindi दोनों में उपलब्ध है जिसके link निचे दिए गए है।

इन पर click करके आप Form को Online Download कर सकते है।

How To Apply For PMJDY Yojana Account|प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट कैसे खोले

Pradhan Mantri Jan Dhan Savings Account को आप केवल Offline ही apply कर सकते है। PMJDY Yojana Scheme Savings Bank Account को आप Online Apply नहीं कर सकते।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अकाउंट को आप SBI (State Bank Of India), HDFC Bank, aur Bank Mitra के माध्यम से Open करा सकते है।

इसके अतिरिक्त आप अपने निकट जो भी बैंक है वहाँ पर जाकर PMJDY Savings Bank Account को खुलवाने हेतु संपर्क कर सकते है।

आगे इस पोस्ट में आपको PMJDY Customer Care Helpline Number मिलेगा जिस पर आप call karke जिन बैंक में PM Jan Dhan Yojana की सुविधा उपलब्ध है उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PM Jan Dhan Yojana से जुड़ी अन्य जानकारी

अब हम आपको PM Jan Dhan Yojana से जुडी कुछ अन्य जानकारी भी देंगे जिसको ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • PM Jan Dhan Yojana खाताधारकों को Rupay Debit Card दिया जाता है।
  • Rupay Debit Card से आप केवल 10000 रुपये तक ही प्रतिदिन निकाल सकते है।
  • यदि आप पैसा Online Transfer करना चाहते है तब भी आप केवल 10000 रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • PM Jan Dhan Yojana Savings Bank Account DBT(Direct Bank Transfer), PMSBY (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana), और अन्य सरकारी योजनाओं के लिए भी मान्य है।
  • PMJDY Savings Bank Account से NEFT, IMPS, and RTGS online payment karne पर आपसे कोई भी additional charge नहीं लिया जाता है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Account से कितना लोन मिल सकता है ?

प्रधान मंत्री जन धन योजना की सहायता से आप 5,000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

हालाँकि इसके लिए आपका account 6 months old होना चाहिए।

PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) Customer Care Number

निचे आपको PM Jan Dhan Yojana Scheme के customer care helpline number प्रदान किये गए है जिन पर आप कॉल करके  प्रधान मंत्री जन धन योजना से जुडी कोई भी जानकारी या परेशानी का हल प्राप्त कर सकते है। 

  • 1800 11 0001
  • 1800 180  1111

भारत सरकार की अन्य योजनाएं और सेवाएं 

अब आपको भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य योजनाए और सेवाओं की जानकारी जाएगी उनके बारे में पढ़ने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। 

PM Sukanya Samriddhi YojanaKisan Samman Nidhi Yojana PM
PM Kisan Maandhan YojanaPMKMY Yojana
PFMS|PFMS Scholarship|PFMS PortalApply Ration Card Online
Delhi Ration Card Online ApplyUP Rashan Card List
Atal Pension YojanaJK Health Insurance Scheme

About The Information In This Post

इस पोस्ट की पूरी जानकारी Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana से जुडी है और PMJDY Yojana के अंतर्गत आने वाले लाभ और कैसे आप इस अकाउंट के लिए Apply कर सकते है उसके बारे में बताया गया है। 

आप किस प्रकार इस सेविंग्स अकाउंट के लिए अप्लाई सकते है और कोनसे दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी उसकी सारी जानकारी ऊपर इस पोस्ट में दी गयी है। 

Final Words

हमारे अनुसार आप सभी को अपना बैंक ख़ाता प्रधान मंत्री  जन धन योजना के अंतर्गत खुलवाना चाहिए  ताकि सरकार द्वारा दी  जाने वाली योजनाओ का लाभ  सीधा आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाये।

सबसे अच्छी बात ये है कि ये एक जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट है जिसका मतलब यदि आपके अकाउंट में एक भी पैसा नहीं है तो भी अकाउंट चालू रहेगा और बैंक आपसे कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा। 

इस अकाउंट की मदद से प्रत्येक भारतीय के पास अपना बैंक खाता होगा और भ्रस्टाचार भी रुकेगा और साथ ही में अन्य बीमा योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होगा।

यदि आपके पास PMJDY Savings Bank Account नहीं है तो तुरंत अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाये और खाता खुलवाए। 

FAQs (Frequently Asked Questions)

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Scheme क्या है?

प्रधान प्रधानमंत्री जन धन योजना का लक्ष्य प्रत्येक भारतीय को बैंक से जोड़ना है और सभी को सेविंग्स बैंक खाता उपलब्ध कराना है। यह एक जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट होता है जिसमे मिनिमम बैलेंस रखने की कोई सिमा नहीं होती है। 

Can I Make Online Payment Via NEFT, IMPS, And RTGS with PMJDY Bank Account?

Yes, you can make payments online through various payment modes like NEFT, IMPS, and RTGS at free of cost. But there is a limitation that is you can only transfer 10,000 rupees in a day.

क्या  इस अकाउंट के साथ मुझे डेबिट कार्ड भी दिया जायेगा ?

हाँ, प्रधान मंत्री जन धन योजना खाताधारकों को Rupay Debit Card मुहैया कराया जाता है जिसकी मदद से आप ATM से पैसा निकाल सकते हैं।

How much amount I can withdrawal from PMJDY Rupay Debit Card from an ATM per day?

There is a limitation on the withdrawal amount from the Pradhan Mantri Jan Dhan Savings Bank account. You can withdrawal upto 10,000 rupees per day by using your Rupay Debit Card.

Can I Open My PM Jan Dhan Yojana Savings Bank Account Online?

No, you can only apply for PMJDY Savings Bank Account offline by simply walking into your nearest bank branch and fill the PMJDY Savings Bank Account Opening Form either in English or in Hindi.

How Much Accident Insurance Cover is given to PM Jan Dhan Yojana Account Holders?

In the case of Accidental Injuries and Death, the amount of 1 lakh rupees will be given to Pm Jan Dhan Yojana Account Holders.

Disclaimer: All the information published here are for informational and educational purposes only. Moreover, all these information are researched from official sources. However, we will not warranty the information to be accurate and completed. Do not share your bank details or personal details in the comment box. For more queries visit the official website.

Leave a Comment