Rashan Card Kaise Banaye 2021
हम आज आपको बतायेंगे कि कैसे आप rashan card बनवा सकते है। राशन कार्ड कैसे बनाये इस सबकी सबकी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी।
Rashan Card क्या है और आप Rashan Card kaise banaye और राशन कार्ड के कितने प्रकार होते है वो सब आपको आगे इस पोस्ट में बताया जायेगा।
Read this information in English 👈
- Rashan Card राशन कार्ड क्या है?
- Rashan Card ke prakaar- राशन कार्ड के प्रकार
- Rashan Card ke आवेदन के लिए पात्रता और मापदंड
- Rashan Card Documentation- राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज
- Rashan Card Form Download- राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड कैसे करे
- Rashan Card kaise banaye-Offline
- Rashan Card kaise banaye-Online
- Ration Card ka use kaha kare- राशन कार्ड के इस्तेमाल
- Rashan Card kaise le- राशन कार्ड कैसे ले
- About Rashan Card Kaise Banaye
- FAQs(Frequently Asked Questions)
Rashan Card राशन कार्ड क्या है?
राशन कार्ड एक आधिकारिक दस्तावेज है जो की राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
Rashan Card का प्रमुख उपयोग खाद्य पदार्थ को सब्सिडी या कम दाम में खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यह कार्ड मुख्य तौर पर गरीब वर्ग के परिवारों को प्रदान किया जाता है। इस कार्ड को बनाना सबके लिए आवश्यक नहीं है।
यह कार्ड उन परिवारों के लिए है जो की बहुत ज्यादा गरीब है या गरीबी रेखा के नीचे आते है। इसके अलावा इस कार्ड का उपयोग पहचान प्रमाण के लिए भी किया जाता है।
आगे हम आपको बताएंगे की राशन कार्ड के क्या लाभ है।
Rashan Card ke fayde- राशन कार्ड के लाभ
राशन कार्ड के अनेक लाभ है। उनमे से Rashan Card के कुछ फायदे नीचे बताए गए है।
- Rashan Card के द्वारा आप खाद्य पदार्थो और जरुरी सामान को कम दाम या सस्ते दाम पर खरीद सकते है।
- राशन कार्ड से आप केरोसिन या मिटटी का तेल भी काफी कम दाम में खरीद सकते है।
- Rashan Card का इस्तेमाल पहचान प्रमाण और आवासीय प्रमाण के लिए भी किया जा सकता है।
अब आगे हम आपको बताएंगे कि राशन कार्ड के कितने प्रकार होते है और ये किस रंग का हो सकता है।
इसको भी ज़रूर पढ़े –UP Ration Card 👈
Rashan Card ke prakaar- राशन कार्ड के प्रकार
राशन कार्ड 4 प्रकार के होते है और हर राशन का रंग एक दूसरे से अलग होता है। ये सभी प्रकार के राशन कार्ड आवेदक की पारिवारिक आय के आधार पर प्रदान किया है।
नीचे राशन कार्ड के प्रकार और उन सभी की जानकारी डिटेल में दी जाएगी।
- Antyodaya Ration Card (अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड)
- BPL Ration Card (बीपीएल राशन कार्ड)
- APL Ration Card (एपीएल राशन कार्ड)
- White Ration Card (सफ़ेद राशन कार्ड)
इन सभी कार्ड की जानकारी विस्तार में पढ़िए।
Antyodaya Ration Card (अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड)
अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड सबसे गरीब परिवारों तथा जिन लोगो के पास नौकरी नहीं होती है उन्हें दिया जाता है।
जिन परिवारों की मासिक आय 250 रुपये प्रति महीना है वही Antyodaya Ration Card (AAY Ration Card) प्राप्त करने के लिए योग्य है।
इस कार्ड के तहत परिवारों को 20 किलो गेहू 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलता है और 15 किलो चावल ३ रुपये किलो के हिसाब से प्राप्त होता है।
Read More: Jharkhand Ration Card List
BPL Ration Card (बीपीएल राशन कार्ड)
BPL Rashan card उन परिवारों को मिलता है जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है। यह कार्ड अलग अलग राज्यों में नीला, लाल, पीला, या हरे रंग का हो सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जिन परिवारों की वार्षिक आय 6400 रुपये होती है उन्हें BPL राशन कार्ड मिलता है।
शहरी क्षेत्र में जिन परिवारों की सालाना आय 11,850 रुपये से काम होती है उन्हें BPL राशन कार्ड दिया जाता है।
APL Ration Card (एपीएल राशन कार्ड)
APL Rashan Card ऐसे परिवारों को दिया जाता है जिनके पास सरकारी नौकरी नहीं होती और जो लोग टैक्स का भुगतान करने योग्य नहीं है। हालांकि ये परिवार गरीबी रेखा से ऊपर होते है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जिन परिवारों की वार्षिक आय 6400 रुपये से ज्यादा होती है उन्हें APL राशन कार्ड मिलता है।
शहरी क्षेत्र में जिन परिवारों की सालाना आय 11,850 रुपये से ज्यादा होती है उन्हें APL राशन कार्ड दिया जाता है।
White Ration Card (सफ़ेद राशन कार्ड)
White Rashan Card उन परिवारों को मिलता है जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इन कार्डधारकों को कम दाम पर खाद्य पदार्थ नहीं मिलते अथवा सब्सिडी भी प्राप्त नहीं होती।
इस कार्ड का इस्तेमाल पहचान अथवा आवासीय प्रमाण के लिए किया जाता है। हालांकि कुछ ज़िले और राज्यों में इन कार्डधारकों को 5 किलो चावल प्रदान किया गया है।
Rashan Card ke आवेदन के लिए पात्रता और मापदंड
यदि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा जो नीचे दिए गए हैं।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदककर्ता की आयु काम से काम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आपके पास आपके या अन्य किसी राज्य में पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
- आवेदक और राशन कार्ड में दिए गए सदस्य में घनिष्ट सम्बन्ध होना चाहिए। जैसे कि – माता और पुत्री या पुत्र।
महत्वपूर्ण सुचना
राशन कार्ड में महिला को परिवार का मुख्या माना जाता है इसलिए जब भी आप rashan card के लिए आवेदन करे तो परिवार की महिला सदस्य के नाम पर करे।
जैसे की आप अपनी माता जी के नाम पर आवेदन कर सकते है।
Rashan Card Documentation- राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज
राशन कार्ड के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित documents को अपने rashan card एप्लीकेशन फॉर्म के साथ नजदीकी CSC सेंटर या तहसील ऑफिस में जमा करना होगा।
- आवेदक की 1 पासपोर्ट साइज फोटो।
- Aadhar Card आधार कार्ड
- आवेदक और सभी सदस्य की पारिवारिक फोटोग्राफ।
- बैंक पासबुक आवासीय प्रमाण पत्र या उससे सम्बंधित दस्तावेज।
- बिजली बिल।
- गैस कनेक्शन।
निचे हम आपको बताएंगे की कैसे आप राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करे और राशन कार्ड कैसे बनाये।
Rashan Card Form Download- राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड कैसे करे
राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप जिस राज्य का राशन कार्ड बनवाना चाहते है आपको उसी राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Waha par jaake aap aasani se rashan card form download kar sakte hai.
उदाहरण के तौर पर हम आपको UP rashan card के फॉर्म डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- यूपी राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये।👉https://fcs.up.gov.in/Important/formdownload-en.aspx

- फिर आप अपने क्षेत्र पर क्लिक कीजिये। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो पहले लिंक पर क्लिक करे और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आप दूसरे लिंक पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको फॉर्म दिख जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके और भरने के बाद राशन कार्ड बनवाने हेतु जमा करवा सकते है।
Rashan Card kaise banaye-Offline
राशन कार्ड को बनवाने के 2 तरीके है। ऑनलाइन एंड ऑफलाइन। पहले हम आपको ऑफलाइन तरीके से राशन कार्ड बनवाने की जानकारी देंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में rashan card बनवाने के लिए आपको ग्राम पंचायत में जाकर अपने फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज जमा करने होंगे।
शहरी क्षेत्र में राशन कार्ड बनवाने हेतु आपको जिला कार्यालय, नगर पंचायत, वार्ड कमिश्नर ऑफिस में फॉर्म और अपने दस्तावेज जमा करने होंगे।
इसके अलावा आप अपने एरिया के राशन कार्ड के फ़ूड डीलर के पास से फॉर्म लेकर और उसको भरने के बाद rashan card दुकानदार को जमा करा सकते है।
वो आपको एक acknowledgement receipt dega जिसकी मदद से आप rashan card status जान सकते है।
Rashan Card kaise banaye-Online
राशन कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए आपके पास राज्य वेब पोर्टल की user id और पासवर्ड होना ज़रूरी है।
इसके लिए common service center(CSC) सेण्टर बनाये गए है जिनके पास user id और password होता है।
आपको वहाँ पर जाके अपने जरुरी दस्तावेजों की photocopy को जमा करना होगा।
आपके दस्तावेजों में दी गयी जानकारी के आधार पर CSC सेण्टर के एग्जीक्यूटिव आपका ऑनलाइन application form भरेंगे।
उसके बाद आपको acknowledgement number ya slip दी जाएगी जिसकी मदद से आप आसानी से अपना rashan card status जान सकते है।
Ration Card ka use kaha kare- राशन कार्ड के इस्तेमाल
राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्युमनेट है जिसे आप खाद्य पदार्थ खरीदने के अलावा और भी जगह इसका प्रयोग कर सकते है। नीचे राशन कार्ड के उपयोग के बारे में जानकारी दी गयी है।
- खाने के सामान और जरुरी घरेलु सामान को काम दाम में खरीदने हेतु।
- राशन कार्ड का उपयोग आप रेजिडेंस प्रूफ के तौर पर भी कर सकते है।
- इसी तरह इसका इस्तेमाल आप identity proof के लिए भी कर सकते है।
- राशन कार्ड का इस्तेमाल सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए भी किया जाता है।
- राशन कार्ड को आप बैंक अकाउंट खुलवाने और क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय residence proof के तौर पर जमा करा सकते है।
Rashan Card kaise le- राशन कार्ड कैसे ले
राशन कार्ड की एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद आपका ration card आपके ब्लॉक के MO को भेज दिया जायेगा। आपको MO office से अपना rashan card प्राप्त करना होगा।
इसके अलावा अपने राशन फ़ूड डीलर के पास से राशन कार्ड अप्लाई किया है तो वो सभी applicants का राशन कार्ड MO ऑफिस से कलेक्ट कर लेता है।
इसके बाद सभी आवेदकों को उनके घर पर राशन कार्ड भेज दिया जाता है या तो डीलर अपने ऑफिस पर बुला लेता है ration card को लेने के लिए।
About Rashan Card Kaise Banaye
इस पोस्ट में हमने Rashan Card Kaise Banaye उसके बारे में सभी जरुरी जानकारी को विस्तार से बताया। ऊपर दी गयी जानकारी आपको राशन कार्ड बनाने में कारगर साबित होगी।
राशन कार्ड को बनवाने में जो भी जरुरी documents चाहिए होते और eligibility criteria की भी जानकारी ऊपर दी गयी है।
इसके अलावा हमने ये भी बताया की आप कैसे ration card application form को डाउनलोड कर सकते है aur राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है।
अगर आपको ऊपर दी गयी जानकारी अच्छी और उपयोगी लगी तो इसे अपने friends और family के साथ share जरूर करे।
FAQs(Frequently Asked Questions)
How many days it will take to get a ration card?
It will usually take 10 to maximum 30 days to get your new ration card.
What are the documents required to make a new ration card?
In order to make and apply for new ration card you have to submit the following documents.
- Passport size photograph.
- Caste certificate
- Gas Bill
- Electricity bill
- Residence proof
- Income Proof
- Aadhar Card