एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर | एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर | एसबीआई क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर

Read in English

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जिसे सभी लोग short form में SBI के नाम से जानते है, भारत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद बैंको में शुमार है। यह एक सरकारी बैंक है जिसका headquarter मुंबई में है।

इस पोस्ट में हम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर की जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप अपनी complaint या प्रश्न ग्राहक सेवा अधिकारी से पूछ सकते है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

एसबीआई क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर

निचे आपको SBI क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर दिया गया है जिसकी सहायता से आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े questions और शिकायत ग्राहक सेवा अधिकारी को दर्ज करा सकते है।

1800 180 1290

एसबीआई क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल personal और corporate क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा भी किया जा सकता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर

कभी कभी line busy होने के कारण टोल फ्री नंबर नहीं मिल पता उस समय आप निचे दिए गए एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।

हालाँकि यह नंबर निशुल्क नहीं है।

1860 180 1290

एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (राज्य विशिष्ट)

अब आपको सिटी विशिष्ट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का कस्टमर केयर नंबर मिलेगा जिसकी सहायता से आप अपने शहर के एसबीआई ग्राहक प्रतिनिधि से जुड़ सकते है।

इस नंबर के आगे आपको अपने सिटी का STD कोड जोड़ना होगा।

39 02 02 02

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मिस्ड कॉल सर्विसेज

एसबीआई मिस्ड कॉल सर्विसेज के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

इन नंबर के द्वारा आप अकाउंट बैलेंस, क्रेडिट लिमिट, और लास्ट पेमेंट स्टेटस पा सकते है।

जानकारीमिस्ड कॉल नंबर
Balance ki पूछताछ8422845512
अंतिम payment ki स्थिति8422845515
Credit और cash ki सीमा8422845513
Reward points ki summary8422845514

मिस कॉल करने के बाद आपको जानकारी SMS के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी।

एसबीआई SMS कस्टमर केयर enquiry नंबर

आप SMS की सहायता से भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

निचे आपको नंबर और SMS का format दिया जायेगा जिसे आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा।

5676791

जानकारीSMS ka Format
Balance ki जानकारी के लिएBAL “आपके क्रेडिट कार्ड की अंतिम 4 digits”
E-statement ki जानकारी के लिएESTMT “आपके क्रेडिट कार्ड की अंतिम 4 digits”
Credit और cash ki सीमा जानकारी के लिएAVAIL “आपके क्रेडिट कार्ड की अंतिम 4 digits”
Reward point ki जानकारी के लिएREWARD “आपके क्रेडिट कार्ड की अंतिम 4 digits”
चोरी या खोये क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिएBLOCK “आपके क्रेडिट कार्ड की अंतिम 4 digits”
अंतिम payment ki स्थितिPAYMENT “आपके क्रेडिट कार्ड की अंतिम 4 digits”
Duplicate statement ki request के लिएDSTMT “आपके क्रेडिट कार्ड की अंतिम 4 digits”

एसबीआई credit card को block कैसे करे

यदि आपका SBI क्रेडिट कार्ड किसी भी परिस्थिति में खो जाता है या चोरी कर लिया जाता है तो आपको निचे बताये गए नंबर पर संपर्क करना होगा।

  • 1800 180 1290
  • 1860 180 1290
  • 39 02 02 02 (STD Code ko jode)

यह IVR प्रक्रिया होगी जिसमे आपको 2 दबाना होगा क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को unblock या दुबारा कैसे चालु करे

यदि किसी कारण वश आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है या बैंक द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है, तो आप सभी एसबीआई कस्टमर केयर पर कॉल करके अनब्लॉक करा सकते है।

हालाँकि ये तभी हो सकता है जब आप कार्ड के ब्लॉक होने के 3 महीने के भीतर अपनी request दर्ज कराते है।

इसके अलावा इस अवधि के पूरे होने के बाद आप दुबारा से नए क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से जुडी कुछ मुख्य बातें

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने पर IVR प्रोसेस शुरू होती है।
  • इस नंबर को मिलाने से पहले कुछ जरुरी दस्तावेजों को अपने पास अवश्य रखे।
  • आपकी पहचान करने के लिए ग्राहक सेवा अधिकारी इन दस्तावेजों की जांच करते है।
  • इनमे शामिल है आपका पैन कार्ड, डेट ऑफ़ बर्थ, क्रेडिट कार्ड का नंबर आदि।

About This Post

इस पोस्ट को publish करने का मुख्य उद्देश्य आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराना था।

इसीलिए हमने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड की जानकारी के लिए जरुरी कस्टमर केयर नंबर बताये।

Disclaimer: All the information published here are for informational and educational purposes only. Moreover, all these information are researched from official sources. However, we will not warranty the information to be accurate and completed. Do not share your bank details or personal details in the comment box. For more queries visit the official website.

Leave a Comment